अल्मोड़ा में फोटोग्राफी से जुड़े लोगों को एक मंच पर लाने का होगा प्रयास, इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा हिमालयन ज़ेफर फोटो गैलरी की अल्मोड़ा किताबघर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर के विभिन्न फोटोग्राफरों व कलाकारों ने हिस्सा…

IMG 20190810 WA0089
IMG 20190810 WA0089

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा हिमालयन ज़ेफर फोटो गैलरी की अल्मोड़ा किताबघर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर के विभिन्न फोटोग्राफरों व कलाकारों ने हिस्सा लिया|
इस बैठक में उदयशंकर फोटोग्राफी एकेडमी अल्मोड़ा संस्था का गठन किया गया, इस संस्था का उद्देश्य सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में फोटोग्राफी विधा से जुड़े सभी लोगो को एक मंच पर लाना है, इस बैठक में संस्था के आगामी क्रियाकलापों को लेकर चर्चा हुई, ये तय किया गया कि संस्था नगर में छायाकारों के लिए भविष्य में कार्यशाला, सेमिनार, व्याख्यान, प्रतियोगिताएं, फोटो वॉक, देश विदेश के विशेषज्ञों की कार्यशाला का आयोजन करेगी और समय-समय पर प्रदर्शनियों का आयोजन भी करेगी| वरिष्ठ छायाकार थ्रीश कपूर ने नृत्य सम्राट उदयशंकर के अल्मोड़ा से जुड़ाव को बताते हुए अपने समस्त छायाकारों के एक मंच पर आने का आह्वाहन किया, ताकि सभी एक दूसरे के कार्य का अवलोकन कर सकें और नई प्रतिभाओं के विकास में सामूहिक प्रयत्न करें, इससे नगर में कला संस्कृति सम्बंधित माहौल को बढ़ावा मिलेगा| रंगकर्मी मनमोहन चौधरी ने कहा संस्था की मदद से उदयीमान छायाकारों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा| संस्था के सचिव जयमित्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आगामी विश्व फोटोग्राफी दिवस(19 अगस्त) के अवसर पर संस्था नगर में एक फोटो वॉक का आयोजन करेगी, और शाम को एक प्रदर्शनी का आयोजन भी करेगी|
इस बैठक में थ्रीश कपूर, मनमोहन चौधरी, डॉ महेंद्र सिंह मिराल, जयमित्र सिंह बिष्ट, चेतन कपूर, गोकुल साही, नीरज सिंह पांगती, जितेन्द्र उपाध्याय, गौरव कोरंगा आदि शामिल हुए|