14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक दबोचा, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू

डेस्क। नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी को लेकर पुलिस का अभियान जारी है। रुद्रपुर पुलिस ने एक और नशा माफिया को ​दबोच लिया है। आरोपी…

डेस्क। नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी को लेकर पुलिस का अभियान जारी है। रुद्रपुर पुलिस ने एक और नशा माफिया को ​दबोच लिया है। आरोपी से 14 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है।
जानकारी मुताबिक रम्पुरा पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान के दौरान धरमपुरा थाना शिशगढ़ बरेली उत्तरप्रदेश निवासी गुड्डू खां पुत्र जाकिर खां को 14 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की न्यायालय में पेशी की जा रही है। नशीले पदार्थों के सौदागरों व माफियाओं की धरपकड़ को पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।