खाद्य विभाग की टीम ने एक दर्जन से अधिक दुकानों की छापेमारी, व्यवसायियों में मचा हड़कंप

अल्मोड़ा। डीएम के निर्देश पर आगामी रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को मुख्य बाजार में छापेमारी की। करीब…

food 1

rajan

अल्मोड़ा। डीएम के निर्देश पर आगामी रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को मुख्य बाजार में छापेमारी की। करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों से खुले दूध, खाद्य तेल, मावा आदि के सैंपल जांच के लिए भरे गये। नगर के सबसे बड़े मावा थोक विक्रेता धारानौला स्थि​त अल्मोड़ा मावा भंडार से जांच के लिए मावा का सैंपल भरा गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार​ सिंह ने बताया कि जांच के लिए भरे गये सभी सैंपलों को खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों को उच्च गुणवत्ता का खाद्य पदार्थ बेचने की हिदायत दी गयी। अभय कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह की छापेमारी जारी रहेगी। बिना लाइसेंस के चल रहे दुकान स्वामियों से शीघ्र लाइसेंस बनाने की अपील की है। कहा कि अगर छापेमारी अभियान के दौरान कोई भी व्यापारी बिना लाइसेंस के पाया गया तो नोटिस देकर उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

jagesha advt 1