पहल:- जल स्रोतों के संरक्षण के लिए नौला फाउंडेशन द्वाराहाट में आयोजित करेगा कार्यक्रम,पौधरोपण के साथ ही विद्यार्थियों के बीच होगी कार्यशाला

अल्मोड़ा:- पर्वतीय क्षेत्र के परंपरागत जल स्रोतों नौलौं, धारों को संरक्षित, संवर्धित करने के लिए पिछले कई सालों से प्रयासरत नौला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 11…

IMG 20190807 WA0234 1
IMG 20190807 WA0234
rajan
jagesha advt 1 1

अल्मोड़ा:- पर्वतीय क्षेत्र के परंपरागत जल स्रोतों नौलौं, धारों को संरक्षित, संवर्धित करने के लिए पिछले कई सालों से प्रयासरत नौला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 11 तथा12 अगस्त को द्वाराहाट में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।11 अगस्त को द्वाराहाट के निकट असगोली गांव में परंपरागत जल स्रोतों के निकट जल संवर्धन तथा पौधारोपण कार्य किया जायेगा।12 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें विषय विशेषज्ञ तथा आम जनता द्वारा “परंपरागत जल स्रोतों नौलौं, धारों, गधेरों तथा नदियों के संरक्षण और संवर्द्धन पर विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय की जायेगी।
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में परंपरागत जल स्रोतों की दिन प्रतिदिन बिगड़ती स्थिति के तहत यह कार्यशाला बेहद महत्वपूर्ण है जिसमें आम जनता के अनुभवों के साथ विषय विशेषज्ञों के ज्ञान को सम्मिलित करते हुए सूख रहे जल स्रोतों, नष्ट हो रही जैवविविधता के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए समग्र कार्ययोजना तैयार की जायेगी। कार्यक्रम से जुड़े गजेन्द्र पाठक ने इस कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए सभी पर्यावरण प्रेमियों से आह्वान किया है।

jageshwarmela2