ब्रेकिंग: खाई में गिरा शिक्षक, बाल—बाल बचा, पुलिस ने रेसक्यू कर पहुंचाया अस्पताल

डेस्क। अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जा एक शिक्षक बीती रात भीमताल सलड़ी के पास गहरी खाई में जा गिरा। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने…

rajan

rajan

डेस्क। अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जा एक शिक्षक बीती रात भीमताल सलड़ी के पास गहरी खाई में जा गिरा। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने रेसक्यू चलाकर शिक्षक को खाई से निकाल अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल शिक्षक की हालत खतरे से बाहर है।

jageshwarmela2


जानकारी मुताबिक अल्मोड़ा में शिक्षक के पद पर तैनात हितेश पंत बीते बुधवार की देर शाम अपने घर कोटाबाग हल्द्वानी को जा रहा था। भीमताल सलड़ी के पास मोटरसाईकिल रोक वह पेशाब करने के लिए सड़क किनारे गया। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया। ​वह गहरी खाई में जा गिरा। अलबत्ता पास से जा रहे राहगीरों ने उसे ​​खाई में गिरते हुए देख लिया। लोगों ने इसकी सूचना भीमताल पुलिस को दी जिसके बाद थानाध्यक्ष भीमताल भगवान सिंह महर अपनी टीम के साथ घटपास्थल पहुंचे। जहां रेसक्यू चलाकर घायल शिक्षक को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे में शिक्षक के सिर में गंभीर चोटे आई है। बाद में 108 आपातकालीन सेवा से ​घायल शिक्षक को हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

jagesha advt 1 1