टनकपुर—चम्पावत एनएच चौथे दिन भी बंद, रूट डायवर्ट

टनकपुर सहयोगी टनकपुर—चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में धौन के पास लगातार मलबा आने से चौथे दिन भी यातायात सुचारू नहीं हो पाया। पहाड़ी से लगातार भू—स्खलन…

rut 1

टनकपुर सहयोगी
टनकपुर—चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में धौन के पास लगातार मलबा आने से चौथे दिन भी यातायात सुचारू नहीं हो पाया। पहाड़ी से लगातार भू—स्खलन के चलते पिछले चार दिनों से यातायात अवरूद्ध है। जिस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

rut 2 2
धौन के पास लगातार हो रहे भू—स्खलन के बीच जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते लोग

इधर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रूट को सुखीडांग से रीठा साहिब के लिए डायवर्ट किया गया है। जबकि कुछ मोटर मार्गों में यातायात सुचारू है। वही दूसरी ओर हल्द्वानी से टनकपुर का रास्ता सुचारू है। डीएम सुरेंद्र नारायण पांडे ने यात्रियों से महत्वपूर्ण कार्य होने के बाद ही यात्रा करने की अपील की है।