पिथौरागढ़। मौसम विभाग ने मंगलवार अपराह्न से अगले 24 घंटों में जनपद पिथौरागढ़ सहित राज्य के कुछ अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी डाॅ. विजय कुमार जोगदंडे ने बुधवार को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने और बारिश के दौरान कम से कम आवागमन करने की अपील की है।
ब्रेकिंग: भारी बारिश की चेतावनी के बाद गुरूवार को इस जिले के स्कूलों में रहेगा अवकाश
पिथौरागढ़। मौसम विभाग ने मंगलवार अपराह्न से अगले 24 घंटों में जनपद पिथौरागढ़ सहित राज्य के कुछ अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश…