पत्नी व बेटी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई दिनों से तलाश में जुटी थी पुलिस

बागेश्वर सहयोगीपत्नी व बेटी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया है। कपकोट थाना क्षेत्र के ढणो तिराहा से गिरफ्तार…

patni 1

बागेश्वर सहयोगी
पत्नी व बेटी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया है। कपकोट थाना क्षेत्र के ढणो तिराहा से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देवी दत्त निवासी- बैड़ामझेड़ा द्वारा बीते एक अगस्त को थाना कपकोट में दी गयी थी जिसमें बसन्त बल्लभ पुत्र हीरा बल्लभ निवासी- बैड़ामझेड़ा द्वारा अपनी पत्नी व पुत्री को गोठ(कमरा) में बन्द करके दराती से अंगुली काटना व हाथ में कई खुले घाव करने के सम्बन्ध में बताया गया था। तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देशन पर प्रभारी थानाध्यक्ष कपकोट के खुशवंत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के अथक प्रयासों द्वारा आरोपी को आज थाना क्षेत्र ढणो तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। टीम में एसआई जीवन चुफाल व कांस्टेबल शंकर सिंह मौजूद थे।