नई कप्तान ने तैनाती लेते ही शराब माफियाओं पर शुरू की कार्यवाही, होटल से 15 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बागेश्वर सहयोगीजिले की नई कप्तान प्रीति प्रियदर्शिनी ने आते ही शराब माफियाओं पर कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी के निर्देश में बुधवार को कपकोट…

kapkot 1

बागेश्वर सहयोगी
जिले की नई कप्तान प्रीति प्रियदर्शिनी ने आते ही शराब माफियाओं पर कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी के निर्देश में बुधवार को कपकोट प्रभारी थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह में उनकी टीम ने कई होटलों व ढाबों की चेकिंग की। इस दौरान केपी होटल कपकोट से दीपक कपकोटी पुत्र दान सिंह निवासी गैरखेत थाना- कपकोट को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आबकारी ​अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की न्यायालय में पेशी की गई। पुलिस टीम में एसआई जगदीश काण्डपाल, कांस्टेबल हेम उपाध्याय व प्रेम नाथ शामिल थे।