डेस्क। मानूसन की बारिश जगह—जगह कहर बरपने लगी है। मंगलवार तड़के गैरसैंण के खसर घाटी में बादल फट गया। बादल फटने से बरसाती नाले व गधेरे उफान पर है। लोगों में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक गैरसैंण तहसील के पत्थरकटा गांव में आज तड़के चाड़ गधेरे(बरसाती नासा) में बादल फटने से चार गोशाला मलबे में दब गई। हैं। सम्पर्क पुलिया व प्राथमिक विद्यालय का किचन तथा फरस्वाण गांव की पेयजल लाइन बह गई है। कुछ आवासीय मकानों में मलबा भर गया है। सोमवार को दिनभर और मंगलवार रात को भारी बारिश के कारण पत्थरकटा गांव में आज सुबह चार बजे चार गोशाला मलबे में दब गईं। गैरसैंण के रजिस्ट्रार कानूनगो राकेश पल्लव ने बताया कि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और वहां बादल फटा है। जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
बिग ब्रेकिंग: गैरसैंण में बादल फटा, कई गौशाला हुई जमींदोज, नाले व गधेरे उफान पर
डेस्क। मानूसन की बारिश जगह—जगह कहर बरपने लगी है। मंगलवार तड़के गैरसैंण के खसर घाटी में बादल फट गया। बादल फटने से बरसाती नाले व…