अवैध शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार, आ​बकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू

अल्मोड़ा। कोतवाली व लमगड़ा पुलिस ने दो अलग—अलग मामलों में दो लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में कुल 11…

wine sunday 1 1

अल्मोड़ा। कोतवाली व लमगड़ा पुलिस ने दो अलग—अलग मामलों में दो लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में कुल 11 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब बरादम की है। जिसकी कीमत आठ हजार तक आंकी जा रही है।

wine sunday s
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अवैध शराब के आरोप में गिरफ्तार आरोपी


रविवार को गोपनीय सूचना पर एसआई ओम प्रकाश नेगी, एसआई देवेन्द्र राणा, कांस्टेबल ललित, महेन्द्र देवड़ी कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दीपक सिंह कनवाल उर्फ दिनेश कनवाल उम्र-35 वर्ष पुत्र किशन सिंह निवासी- पहल गाॅव, खत्याड़ी को उसके होटल लोअर माल रोड से 10 लीटर अंग्रेजी शराब जरकेन में बरामद कर गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई। एसएसआई धीरेन्द्र पंत ने बताया कि दीपक सिंह कनवाल विरूद्व पूर्व में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 11 अभियोग तथा 01 अभियोग धारा-110 जी सीआरपीसी कुल- 12 अभियोग पंजीकृत हैं। आरोपी के कार्यों एवं आचरण में कोई सुधार न होने के कारण कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दुराचारी घोषित किया गया है।
वही दूसरे मामले में थाना लमगड़ा पुलिस ने बीते रविवार को चायखान में सुरेन्द्र कुमार पुत्र मोती राम निवासी- ग्राम चायखान लमगड़ा को अवैध शराब पिलाते व बेचते हुए पकड़ लिया। आरोपी के घर से डेढ़ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष लमगड़ा राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। टीम में कांस्टेबल मनोज क्वीरा, प्रकाश नगरकोटी, सुरेश कोरंगा, प्रवीन्द्र सिंह मौजूद रहे।