मलबा आने से टनकपुर—चंपावत एनएच पिछले 9 घंटे से बंद

टनकपुर सहयोगी टनकपुर—चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में पिछले 9 घंटे से यातायात ठप है। धौन के पास लगातार मलबा गिर रहा है। आज सुबह करीब छह…

nh tanakpur 1

टनकपुर सहयोगी
टनकपुर—चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में पिछले 9 घंटे से यातायात ठप है। धौन के पास लगातार मलबा गिर रहा है। आज सुबह करीब छह बजे पहाड़ से काफी मलबा सड़क पर आ गिरा। सुबह से टनकपुर—ककराली गेट एवं चम्पावत कोतवाली के पास आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इधर यात्री जान जोखिम में डालकर टनकपुर चम्पावत राजमार्ग पर यात्रा के कर रहे है। ऑलवेदर में कार्यरत कर्मचारियों को डीएम सुरेंद्र नारायण पांडे ने जल्द से जल्द मलबा हटाने के निर्देश दिये है। ऑलवेदर रोड की कटिंग के चलते टनकपुर—चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में धूल व मिट्टी के कारण यात्रियों को आवागमन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।​ पिछले कुछ दिनों से धौन व उसके आस पास के क्षेत्र में मलबा आने से कई बार यातायात बाधित हो चुका है।