सूचना: एसएसजे में एमकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए सत्यापन प्रक्रिया शुरू, इस तिथि​ तक होंगे सत्यापन

अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में इन दिनों नये सत्र में प्रवेश व सत्यापन प्रक्रिया जारी है। वाणिज्य विभाग में एमकॉम प्रथम…

ssj campus

अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में इन दिनों नये सत्र में प्रवेश व सत्यापन प्रक्रिया जारी है। वाणिज्य विभाग में एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के लिए आनलाइन आवेदन करने वाले छात्र—छात्राओं के प्रमाणपत्रों व अन्य दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाागाध्यक्ष प्रो बीपी सिंघल ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया आगामी 7 अगस्त ​दिन में 2 बजे तक चलेगी। उन्होंने सभी छात्र—छात्राओं से निर्धारित तिथि से पहले अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा उनकी छायाप्रति जो स्वप्रमाणित किये हो, के साथ उपस्थित होने को कहा है। प्रो सिंघल ने बताया कि जो विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक सत्यापन नहीं करायेंगे। उन्हें प्रथम वरीयता सूची में सम्मिलित नहीं किया जायेगा। जिस कारण उन्हें प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश से वंचित होना पड़ेगा।