जनसमस्याओं के निराकरण के लिए आंदोलन शुरू करेगी आप की अल्मोड़ा इकाई

अल्मोड़ा:- आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा की एक बैठक पार्टी को सशक्त बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया तथा शहर की समस्याओं के निराकरण  के…

IMG 20190804 WA0234
IMG 20190804 WA0234


अल्मोड़ा:- आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा की एक बैठक पार्टी को सशक्त बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया तथा शहर की समस्याओं के निराकरण  के लिए रणनिति तैयार की गयी|
तय किया गया कि शीघ्र ही पार्टी का एक शिष्टमंडल जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा से मुलाकात कर शहर की समस्याओं के निराकरण की मांग करेगा|
बैठक में जनता से अपील की गई कि
जो भी लोग आम आदमी पार्टी की विचारधारा से सहमत है, वो पार्टी  से जुड़े  और  पार्टी को अल्मोड़ा  में  शसक्त करें और मिल क़र अल्मोड़ा को  बेहतर नगर बनाने में अपना सहयोग  करें| इस मौके पर मुकेश गुप्ता, संजय पांडे, भुवन जोशी,आशीष जोशी ,वैभव जोशी आदि मौजूद थे|