बीडीसी बैठक में नही पहुचे जिला स्तरीय अधिकारी

मजाक बनकर रह गयी ताड़ीखेत बीडीसी बैठक ताड़़ीखेत से मंजीत भगत ताड़ीखेत । ताड़ीखेत बीडीसी में जिले स्तरीय अधिकारियों के ना पहुचने पर बैठक एक…

मजाक बनकर रह गयी ताड़ीखेत बीडीसी बैठक

ताड़़ीखेत से मंजीत भगत

ताड़ीखेत । ताड़ीखेत बीडीसी में जिले स्तरीय अधिकारियों के ना पहुचने पर बैठक एक मजाक बनकर रह गयी। नाराज जन प्रतिनिधियों ने बैठक को भंग करने की मांग की। ताड़ीखेत की ब्लॉक प्रमुख रचना रावत ने जनप्रतिनिधियों की बैठक में अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर रोष प्रकट किया । विधायक करन मेहरा ने जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों के इस व्यवहार और बैठक में नहीं आने पर समस्त जनप्रतिनिधियों से आज की बैठक को भंग करते हुए जल्द ही अगली बीडीसी बुलाने का कहा। श्री महरा ने कहा क्षेत्रीय समस्या को लेकर प्रधान , बी डीसी मेंबर , जिला पंचायत सदस्य इस बैठक में आये थे लेकिन आला अधिकारियों को जनता के सवालों की फ्रिक ही नही है। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबने नही दिया जायेगा। बैठक में रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना , बीडीओ बालम सिंह बिष्ट,ग्राम प्रधान राम सिंह रावत , विजय बिष्ट , रमेश चन्द्र , नारायण सिंह क्षेत्र के बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।