सड़ा गला पेड़ अधिवक्ताओ के केबिन में गिरा : बड़ा हादसा टला

टनकपुर सहयोगी टनकपुर । टनकपुर तहसील में शनिवार को एक सड़ा गला पेड़ अचानक भरभराकर अधिवक्ताओ की केबिन में जा गिरा। घटना के दौरान केबिन…

Rotten Throat tree fell in advocates cabin big accident averted

टनकपुर सहयोगी


टनकपुर । टनकपुर तहसील में शनिवार को एक सड़ा गला पेड़ अचानक भरभराकर अधिवक्ताओ की केबिन में जा गिरा। घटना के दौरान केबिन में करीब आधे दर्जन से अधिक अधिवक्ता कार्य कर रहे थे। घटना करीब दिन में 12 बजे की है। एडवोकेट एलडी गहतोड़ी, विजय कुमार शुक्ला, कमल गडकोटी, शंकर गडकोटी, उमेश, पीयूष तथा अम्बा दंत गडकोटी केबिन में बैठे हुवे थे। हादसे में केबिन का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना में किसी की जान का नुकसान नही हुवा।सभी लोग सुरक्षित है। गनीमत रही कि अधिवक्ता व वादकारी बालबाल बच गए।

https://uttranews.com/2019/08/03/almora-yunka-karyakartao-ne-ki-prarthana-shabha-nsui-join-this-unnawa-incudent-rape-case/