उन्नाव रेप कांड के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा में की प्रार्थना सभा

अल्मोड़ा-: उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के स्वस्थ्य होने की कामना और समाज में ऐसे निंदनीय घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने की प्रार्थना के साथ…

IMG 20190803 WA0248
jageshwarmela2
IMG 20190803 WA0251


अल्मोड़ा-: उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के स्वस्थ्य होने की कामना और समाज में ऐसे निंदनीय घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने की प्रार्थना के साथ अल्मोड़ा के एनएसयूआई व युवक कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ऩे पंत पार्क में प्रार्थना सभा का आयोजन किया| सभी ने इस प्रकार के कुकृत्य करने वालों को कड़ी सजा दिलाने के लिए समाज में युवा शक्ति को आगे आने का आह्वान किया|कार्यक्रम में युंका जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,युंका विधानसभा अध्यक्ष धीरेन्द्र गैलाकोटी,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पवन मेहरा, ललित सतवाल,सचिन जलाल,मोहन देवली, विक्रांत मेहता,संदीप तड़ागी,सुनील कुमार ग्वाल, संजू बिष्ट, आशीष पंत,दीपू डसीला, नितिन रावत, अमित बिष्ट, रितिक नयाल,विपुल कार्की,सुनील सिंह, योगेश जोशी, सुरेन्द्र सामंत आदि मौजूद थे|

IMG 20190803 WA0248
jagesha advt 1 1