पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को दी केंद्र व राज्य सरकार की विधिक जानकारियां

रानीखेत सहयोगी। उत्तराखंड राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, उत्तराखंड राज्य सैनिक बोर्ड, व सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के तत्वाधान में कुमाऊ रेंजिमेंटल सेन्टर रानीखेत में पुर्व सैनिको,…

IMG 20190803 WA0174
IMG 20190803 WA0174

रानीखेत सहयोगी। उत्तराखंड राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, उत्तराखंड राज्य सैनिक बोर्ड, व सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के तत्वाधान में कुमाऊ रेंजिमेंटल सेन्टर रानीखेत में पुर्व सैनिको, उनके आश्रितों, वीर नारियों व विधवाओं के लिये विधिक संबंधी जन जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियो को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विधिक सबंधी दी जाने वाली विभिन्न योजनाओ के साथ ही उनके अधिकारो की जानकारी दी गयी। शिविर में अल्मोडा, पिथौरागढ, नैनीताल व चम्पावत जिलो से आये अनुमानित पॉच सौ लोगो ने हिस्सा लियां। इस मौके पर अतिथियों द्वारा दिवान सिह हाल प्रांगण में 10 देवदार के पौंधो का रोपण भी किया।
सेना के दिवान सिंह हाँल में शनिवार को आयोजित शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विधिक संबंधी दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के साथ ही उनके अधिकारों जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ती विरेन्द्र सिंह द्वारा पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों, वीर नारियों व विधवाओं को विधिक संबंधी अनेक जानकारीयां दी गयी। साथ ही कार्यक्रम में सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के सदस्य प्रशासनिक एअर मार्शल बीबीपी सिन्हा पीवीएसएम, जज एडवोकेट जनरल मेजर जनरल प्रविण कुमार एसएम, सशस्त्र बल न्यायाधिकरण लखनउ पीठ के निबंधक केके श्रीवास्वत, सशस्त्र बल न्यायाधिकरण लखनउ बैंच के संयुक्त निबंधक पूर्व ले. कर्नल सीमित कुमार, वरिष्ठ सरकारी स्थायी अधिवक्ता एवं इंचार्ज लिंटिंगेशन सशस्त्र बल न्यायाधिकरण लखनऊ बैंच के शैलेन्द्र शर्मा अटल ने अनेक जानकारीया दी। केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने सभी से जानकारीयो का लाभ उठाने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन सेना न्यायालय लखनउ के कोट मास्टर हरीश मिश्रा, यूडीसी एमपी यादव, डीईओ एके राय ने किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिको, उनके आश्रितों, वीर नारियों व विधवाओं को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जा रहे लाभ एवं निःशुल्क कानूनी सेवाओं के बारे में जागरुक करना है तथा अवगत कराया गया कि निकट भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड प्रदेश के अन्य जनपदों में भी किया जायेगा। वही कार्यक्रम के मध्य जिला सैनिक अधिकारियों को पैरा वाँलिंटियर की सूची उपलब्ध करायी गयी। इस मौके पर अतिथियों द्वारा दिवान सिह हाल प्रागण में दस देवदार के पौंधो का रोपण भी किया।