बेकिंग- युवा व्यापारी नितिन नेगी की मौत से शोक

टनकपुर। नेगी फार्मेसी के मालिक नरेन्द्र सिंह नेगी के बड़े पुत्र नितिन नेगी जो गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे ने प्राथमिक उपचार…

IMG 20190803 WA0010

टनकपुर। नेगी फार्मेसी के मालिक नरेन्द्र सिंह नेगी के बड़े पुत्र नितिन नेगी जो गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे ने प्राथमिक उपचार के दौरान चोरगलिया के समीप दम तोड़ दिया। वह अपने पीछे अपनी पत्नी, माता, दादी, भाई और एक छोटी बहन को छोड़ गये है। आज दो बजे नितिन का अंतिम संस्कार शारदा घाट टनकपुर में किया गया। मेडिकल एसोसिएशन द्वारा अपराहन 3:00 बजे तक सभी मेडिकल बंद करने का निर्णय लिया गया है। मेडिकल एसोसिएशन, हरेला क्लब टीम के समस्त पदाधिकारियों तथा भुवन चंद जोशी धर्मेंद्र चन्द्र, प्रकाश औली, राजेंद्र खर्कवाल, अनिल गडकोटी, एच एस बिष्ट, डॉ विनोद जोशी राज, अमित जोशी, प्रकाश मुरारी, वैभव अग्रवाल, विजेंद्र अग्रवाल, क्षेत्रीय विधायक केलाश गहतोडी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवार सहित आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्ति की है।