सिल्ट के चलते फिर बंद हुई पानी की पंपिग,शनिवार को फिर सूखे रहेंगे नल!

अल्मोड़ा:-कोसी नदी में सिल्ट आने से पानी की पंपिग एक प्रकार से ठप हो गई है, शाम छह बजे तक जलसंस्थान पंपिग शुरु नहीं कर…

IMG 20190802 WA0147
IMG 20190802 WA0153

अल्मोड़ा:-कोसी नदी में सिल्ट आने से पानी की पंपिग एक प्रकार से ठप हो गई है, शाम छह बजे तक जलसंस्थान पंपिग शुरु नहीं कर पाया था, इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि शनिवार को भी पानी की आपूर्ति एक प्रकार से बाधित रह सकती है| गुरुवार की रात हुई तेज बारिश के बाद कोसी नदी में गाद व सिल्ट आ गई, इसके बाद सुबह कई हिस्सों में पानी नहीं आ पाया, शुक्रवार को जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता केएस खाती,एई मुकेश कुमार सहित संस्थान की टीम ने पंपिग क्षेत्र का दौरा किया, पूरी नदी में गाद व सिल्ट के चलते पंपिग शुरु नहीं हो पाई| हालांकि जल संस्थान के जेई अर्जुन नेगी ने बताया कि देर सांय पंपिग शुरू हो गई है| माना जा रहा है कि शनिवार को कई मुहल्लों में पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है|

IMG 20190802 WA0147