तो इको फ्रेंडली होगा अपना सचिवालय,बैठकों में प्लास्टिक के बोतलबंद पानी पर बैन, कर्मचारियों को भी प्लास्टिक बोतलों में पानी नहीं लाने के निर्देश

डेस्क:- उत्तराखंड का सचिवालय भी इकोफ्रेंडली होने जा रहा है, सचिवालय की बैठकों में प्लास्टिक के बोतलबंद पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई…

Life Certificate
IMG 20190802 135825

डेस्क:- उत्तराखंड का सचिवालय भी इकोफ्रेंडली होने जा रहा है, सचिवालय की बैठकों में प्लास्टिक के बोतलबंद पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है|इसके स्थान पर वाटर डिस्पेंसर या वाटर पेपर ग्लासों के प्रयोग की नसीहत दी गई है|
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निर्देशों में कहा गया है कि प्लास्टिक मानव स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए हानिकारक है, यह सतत विकास में भी बाधक है|इसी तरह कर्मचारियों को भी घर से पीने के लिए लाए जाने वाले पानी को प्लास्टिक की बोतलों की बजाय मेटल या कांच के बोतलों में लाने को कहा गया है|
मालूम हो कि प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित करने की तमाम कोशिशों के बीच इन दिनों हर मीटिंग में प्लासिटिक के बोतल बंद पानी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है जो कार्यक्रम खत्म होने के बाद केवल और केवल कूड़ा पैदा करता है, जिलामुख्यालयों के कार्यक्रमों में भी प्लास्टिक के बोतल बंद पानी का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है, उम्मीद है कि जिला मुख्यालयों में भी अधिकारी इस मुहिम को लागू करेंगे|