बिग ब्रेकिंग: घात लगाये बैठे गुलदार ने युवती पर किया हमला, घायल

अल्मोड़ा। यहां नगर से लगे बल्टा गांव में आज सुबह घास काटने गयी एक युवती पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के अटैक से…

reeta 1
jageshwarmela2

अल्मोड़ा। यहां नगर से लगे बल्टा गांव में आज सुबह घास काटने गयी एक युवती पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के अटैक से युवती खाई में जा गिरी। युवती के माथे व सिर पर कई गहरे घाव है।
जानकारी मुताबिक रीता मेहता उम्र 22 वर्ष पुत्री किशन सिंह अपनी तीन सहेलियों के साथ घास काटने जंगल गई हुई थी। जहां पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने रीता पर अटैक कर दिया। साथ में गई युवतियों ने चीख पुकार सुन पास में लीसा गढ़ान का कार्य कर रहे मजदूर दौड़ कर वहां पहुंचे। शोर करने पर गुलदार वहां से भाग खड़ा हुआ। इस दौरान घायल युवती छिटककर खाई में जा गिरी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गुलदार ने युवती के माथे व पीठ पर गहरे घाव किये है। आनन फानन में युवती के परिजन व स्थानीय लोग घायल युवती को यहां जिला अस्पताल ले कर आये। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। इधर ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया है।

jagesha advt 1