बंदरों की समस्या से निजात दिलाने को प्रशासन व प्रदेश सरकार के पास कोई योजना नहीं, पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कटखने बंदरों से निजात दिलाये जाने की उठाई मांग

अल्मोड़ा। पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक मनोज तिवारी ने एक जारी बयान में कहा कि नगर में आये दिन कटखने बंदर राहगीरों, महिलाओं व स्कूली…

almora-ramdev-ka-byan-nindaniya-manoj-tiwari

अल्मोड़ा। पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक मनोज तिवारी ने एक जारी बयान में कहा कि नगर में आये दिन कटखने बंदर राहगीरों, महिलाओं व स्कूली बच्चों पर हमला कर उन्हें चोटिल कर रहे है लेकिन प्रशासन व प्रदेश सरकार इसे रोकने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बना पा रही है। मामले में रोष प्रकट करते हुए पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि न तो प्रशासन व प्रदेश सरकार कटखने बंदरों से लोगों को निजात दिला पा रहा है और न ही अस्पतालों में रेबीज वैक्सीन उपलब्ध करा पा रहा है। इमरजेंसी में लोगों को अच्छी खासी रकम चुकाकर इधर उधर से रेबीज वैक्सीन मंगवाने पड़ रहे है। तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में एनटीडी में बंदरबाड़ा का निर्माण करवाया गया। साथ ही वन विभाग की कैम्पा योजना के द्वारा बंदरों के बधियाकरण के लिए जरूरी उपकरणों हेतु धनराशि भी स्वीकृत करा दी गई थी। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार के आने के बाद से कोई प्रगति नहीं हुई है। प्रदेश सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की आलोचना करते हुए कहा कि इनका जनता के मुद्दों से कोई लेना—देना नहीं है। कहा कि शीघ्र बंदरों की गंभीर समस्या से लोगों को निजात नहीं दिलायी गई तो वह जनता व कांग्रेसजनों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।