धूमधाम से मनाया गया नैनीताल बैंक का स्थापना दिवस: निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अल्मोड़ा। नैनीताल बैंक के 98 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को बैंक की जिला शाखा द्वारा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर…

bank 1

अल्मोड़ा। नैनीताल बैंक के 98 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को बैंक की जिला शाखा द्वारा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बैंक प्रबंधन द्वारा ज्ञानोदय आदर्श पाठशाला विद्यालय डीनापानी में छात्रों के लिए पेंटिंग एवम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्र—छात्राओं तथा क्षेत्रीय जनता को बैंकिंग के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक अपूर्व पाण्डेय ने कहा कि नैनीताल बैंक उत्तरोतर प्रगति के पथ में बढ़ रहा हैं। बैंक की वर्तमान में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा एवं दिल्ली में 139 शाखा कार्यरत हैं।साथ ही बैंक का व्यवसाय निरंतर आगे बढ़ रहा है। बैंक अपने ग्राहकों के लिये आकर्षक ऋण एवं जमा योजनाएं लेकर आया है। जिसमें आवास ऋण, कार ऋण के अलावा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा ऋण की आकर्षक योजनाये भी लायी गयी है। बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग के अलावा अन्य सुविधाए भी प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक नरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य अंकिता अधिकारी के अलावा दिनेश जोशी, संजय पंत, विनीत सिंह, राजेंद्र कर्नाटक, हर सिंह बिष्ट, विजय बिष्ट, उर्मिला के अलावा कई लोग मौजूद थे।