​ब्रे​क्रिंग: सीटीईटी का रिजल्ट घोषित: अभ्यर्थी यहां चेक करें अपना रिजल्ट

डेस्क। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी के उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ। सीबीएसई ने मंगलवार की शाम सीटेट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवारों…

डेस्क। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी के उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ। सीबीएसई ने मंगलवार की शाम सीटेट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवारों को सरप्राइज देते हुए सीबीएसई ने परीक्षा के बाद रिकॉर्ड 23 दिन के भीतर रिजल्ट घोषित किया है। बीते 7 जुलाई को हुई परीक्षा में इस बार देशभर से 29.22 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें 23.77 लाख ने परीक्षा दी। परीक्षा में 3.52 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते है।