ब्रेक्रिंग: दरवाजे का ताला तोड़ स्कूल में चोरी का प्रयास: अराजक तत्वों ने स्कूल में की तोड़ फोड़

अल्मोड़ा। सोमवार की रात सरस्वती शिशु मंदिर पनुवानौला में कुछ अराजक तत्वों ने दरवाजे का ताला तोड़ स्कूल में चोरी का प्रयास​ किया। कमरे के…

chori 2 2
jagesha advt 1 1

अल्मोड़ा। सोमवार की रात सरस्वती शिशु मंदिर पनुवानौला में कुछ अराजक तत्वों ने दरवाजे का ताला तोड़ स्कूल में चोरी का प्रयास​ किया। कमरे के अंदर कोई सामान नहीं मिलने पर चोरों ने स्कूल में तोड़ फोड़ कर डाली।

chori 1


जानकारी मुताबिक कुछ अराजक तत्व बीती रात को दरवाजे का ताला तोड़कर स्कूल के एक कमरे के अंदर घुसे। लेकिन जिस कमरे का ताला तोड़ा वहां फर्नीचर के अलावा कुछ नहीं था। कोई कीमती सामान नहीं मिलने के कारण चोरों ने स्कूल में तोड़ फोड़ कर डाली। साथ ही स्कूल के बाहर क्यारियों में उगे फूलों को भी उखाड़ गये। इसके अलावा स्कूल के बरामदे में आग जलाने से फर्श को भी नुकसान पहुंचा है। साथ ही आंगन में कुछ शराब की बोतल, नमकीन के खाली पैकट तथा प्लास्टिक के गिलास फैलाये मिले। हालांकि मामले में विद्यालय प्रबंधन की ओर से आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई है। प्रधानाचार्य पूरन सिंह ढैला ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह का उपद्रव शर्मनाक है। भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से कार्यवाही की जायेगी।

jageshwar mela