नही सुन रही सरकार : अब आंदोलन और तेज करेगें पत्रकार

देहरादून। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विगत पांच दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने सरकार पर अपनी मांगो के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाने…

dehradun me patrakaro ka andolan jari

देहरादून। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विगत पांच दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने सरकार पर अपनी मांगो के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए आंदोलन को तेज करने की घोषणा की है।
उत्तराखंड पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज भी पत्रकार धरने पर रहे। बड़ी संख्या में पहुंचे विभिन्न यूनियनों से जुड़े पत्रकारों ने एक सुर में सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ झंडा डंडा बुलंद किया।

पत्रकारों ने सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ कल मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन की घोषणा की है। इसके अलावा मंगलवार को कही शाम 6:30 बजे से गांधी पार्क से घंटाघर तक मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा।

पत्रकारों ने इस बात के प्रति भी खासा आक्रोश जताया कि पहले सरकार के प्रतिनिधियों तथा सूचना विभाग के अधिकारियों की ओर से यह आश्वासन दिया गया था कि नियमावली को मनमाने ढंग से तोड़ने पर अधिकारियों के स्तर से गलती हुई है। और यह कहा गया था कि नियमावली के खिलाफ जाकर श्री देव सुमन से संबंधित जो विज्ञापन जारी होने में चूक की गई है मसूरी कॉन्क्लेव के अवसर पर जारी होने वाले विज्ञापन में इसकी प्रतिपूर्ति कर दी जाएगी। सरकार तथा सूचना विभाग की ओर से अपील की गई थी कि मसूरी कॉन्क्लेव में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने के मद्देनजर 28 तारीख को कोई भी धरना प्रदर्शन न किया जाए। पत्रकारों ने सरकार का रुख देखते हुए 28 तारीख को अपना धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित रखा । लेकिन अफसोस इस बात का हुआ कि मसूरी कॉन्क्लेव के बीतते ही 29 तारीख को सरकार तथा अफसरों ने फिर से पुराना अड़ियल रवैया अख्तियार कर दिया।
इस दौरान सोशल मीडिया के इंपैक्ट पर शोध कर रहे पत्रकार प्रवीण भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न देशों की तरह भारत में भी वर्तमान दौर जन सरोकारों वाली पत्रकारिता करने वालों के लिए खतरों से भरा हुआ है। सभी जगह आम आदमी की बात कहने वाले पत्रकार सरकारों के निशाने पर हैं। 
धरना प्रदर्शन में एनके गुप्ता, शिव प्रसाद सेमवाल, दीपक कंडारी, विकास गर्ग,हरीश शर्मा, अनिल जोशी, शिव प्रसाद सती, घनश्याम जोशी, अवधेश नौटियाल, संजीव पंत, आशीष नेगी, माम चन्द्र शाह आदि मौजूद रहे।

https://uttranews.com/2019/07/29/jageshwar-me-shravani-mela-joro-par/