एलआरसाह मार्ग में आए दिन का जाम बना जी का जंजाल,स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी,ट्रेफिक पुलिस को नहीं है परवाह

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा एलआरसाह मार्ग में लापरवाही के चलते आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है,सुबह सुबह इस सड़क से गुजरने वाले स्कूली छात्र…

IMG 20190729 WA0010
IMG 20190729 WA0010

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा एलआरसाह मार्ग में लापरवाही के चलते आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है,सुबह सुबह इस सड़क से गुजरने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|
यह मार्ग एनटीडी से बाजार के लिए एकतरफा वाहनो के आवागमन के ल्ए मान्य है, लेकिन नन्दादेवी के पास नगरपालिका की गाड़ी व एनटीडी से आने वाली गाड़ियों के कारण सुबह स्कूल टाइम में 9 बजे से लगा भीषण जाम लग जाता है|
सोंवार को भी ऐसा ही वाकया हुआ जबरदस्त जाम के बीच फंसे स्कूली बच्चे बेबसी में जाम में फंसे रहे कई बच्चों का कहना था कि उनकी परीक्षाएं भी चल रहीं हैं, इस बीच जिन बच्चों के अभिभावक उन्हें वाहनों में छोड़ने आए थे उन्हें रास्ता बदलने को मजबूर होना पड़ा कई बच्चे पैदल रवाना हुए तो छोटे बच्चों को स्कूल पहुंचने में देर हो गई|
गौरतलब है कि इसी मार्ग से कूर्माचल स्कूल, विवेकानंद स्कूल,वीरशिवा स्कूल,महर्षि स्कूल,शिशु मंदिर,बालिका विवेकानंद स्कूल,एडम्स स्कूल,मानस स्कूल,होलिएंजल लिटिल स्कूल,के अलावा आईटीआई के छात् भी जाते हैं|

IMG 20190729 WA0012


भाजपा जिला महामंत्री रवि रौतेला ने कहा कि उसके बाद भी इस ओर प्रशासन का ध्यान बार बार बताने के बाद भी नहीं जा रहा है,नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी से एक माह में लगभग 20 दिन ऐसे ही जाम से स्कूल के बच्चों व अभिभावकों को दो चार होना पड़ता है,उन्होंने कहा कि या तो कूड़ावाहन का समय बदला जाए या स्कूल टाइम में एनटीडी से आने वाली चौपहिया गाड़ियों को 9.30 बजे तक ऊपर ही रोका जाना चाहिए| उन्होंने कहा कि प्रकरण की पूरी जानकारी वह पुलिस प्रशासम को भी दे चुके हैं|

IMG 20190729 WA0013