किशोरी को भगा कर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार किशोरी बरामद

टनकपुर सहयोगी| एक सप्ताह पुर्व किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को रूद्रपुर में किशोरी के साथ बरामद किया जानकारी के अनुसार…


टनकपुर सहयोगी| एक सप्ताह पुर्व किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को रूद्रपुर में किशोरी के साथ बरामद किया जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को किशोरी एक युवक के साथ घर से चली गई थी 19 को परिजनों द्वारा कोतवाली टनकपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होते ही छानबीन शुरू कर दी
कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों को रूद्रपुर के बरामद किया और युवक के खिलाफ धारा 376,363 ,पास्को एक्ट 3/4 के तहत कार्रवाई की गई है|