अल्मोड़ा सॉकर लीग: सॉकर बॉयज व एनटीडी फुटबॉल क्लब ने जीते मुकाबले

अल्मोड़ा। जिला फुटबॉल एसोसिएशन अल्मोड़ा की ओर से आयोजित अल्मोड़ा सॉकर लीग प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गये। पहले मैच में सॉकर बॉयज…

footbaal 1

अल्मोड़ा। जिला फुटबॉल एसोसिएशन अल्मोड़ा की ओर से आयोजित अल्मोड़ा सॉकर लीग प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गये। पहले मैच में सॉकर बॉयज ने शिवा स्पोर्ट्स को 2-1 से पराजित किया। जिसमें सॉकर बॉयज के अंसुमान वर्मा और पवन मेहरा ने एक—एक गोल किये। वही शिवा स्पोर्ट्स की तरफ से मनोज ने 1 गोल किया। दूसरे मैच में एनटीडी फुटबॉल क्लब ने रेनबो फूटबॉल क्लब को 4-0 से हराया। इस मैच के मुख्य अतिथि रोहित साह, परवेज सिद्दकी, दीप लाल साह रहे। मैच के रेफरी पंकज टम्टा, भारत लाल टम्टा, दीपक शाही, विजय कनवाल तथा निशा बिष्ट रहे। आज के अतिथियों में​जिला महामंत्री भाजपा रवि रौतेला, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, नीरज बिष्ट, राजेश बिष्ट ,गजेंद्र बिष्ट, गणेश शाही, अतुल वर्मा, गिरिराज साह, मनोज सिंह पंवार, पंकज बिष्ट, दीवान बिष्ट, चंदन लटवाल, ललित बिष्ट,राहुल खोलिया, विकास कन्नौजिया,, सभासद मनोज जोशी, सौरभ वर्मा, प्रशांत वर्मा ,कृष्णा सिंह ,शैलेन्द्र साह, दीपक उप्रेती, विजय कनवाल,फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल आदि लोग मौजूद थे। मैच में उदघोषक की भूमिका विनीत बिष्ट ने निभाई।