ढाई किलो गांजे के साथ युवक पकड़ा : पुलिस ने भेजा जेल

रामनगर। कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक युवक को पकड़कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ रोकथाम अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। जानकारी के…

रामनगर। कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक युवक को पकड़कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ रोकथाम अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम उप निरीक्षक रविंद्र राणा, कांस्टेबल अशोक कंबोज, कास्टेबल महबूब अली, कांस्टेबल तालिब हुसैन वाहन चैकिंग पर थे। इसी दौरान उनके द्वारा नार्मल स्कूल के पास कोटद्वार रोड पर वाहन चेकिंग करते हुये विशाल सैनी पुत्र किशनलाल निवासी कदीमी मस्जिद के पास गुलरघट्टी रामनगर को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस टीम को ढाई किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया।

https://uttranews.com/2019/07/28/a-twelve-year-old-child-died-on-the-spot-death-due-to-current/