​​ब्रेकिंग: वृद्ध व्यक्ति से दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा: नगदी व कागजात भी किये बरामद

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मुख्य बाजार के पास 52 सीढ़ी में दिनदहाड़े वृद्ध व्यक्ति से लूटपाट करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी…

polic 1

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मुख्य बाजार के पास 52 सीढ़ी में दिनदहाड़े वृद्ध व्यक्ति से लूटपाट करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी से लूटपाट की गई नगदी, बैग व अन्य आवश्यक कागजात भी बरामद किये गये है।
दरअसल बीते शुक्रवार को फलसीमा निवासी जीत सिंह पुत्र भीम सिंह खरीदारी के लिए बाजार आये हुए थे। घर को वापस लौटने के दौरान 52 सीढ़ी के पास से एक युवक उनका बैग छीनकर भाग गया था। मामले में पीड़ित की ओर से धारानौला चौकी में तहरीर सौंपी थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही आरोपी की धरपकड़ को पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी गोकुल उर्फ गोलू पुत्र विनोद कुमार निवासी मल्ला दन्या राजपुरा को आज या​नि रविवार को चौकी प्रभारी धारानौला एसआई अशोक काण्डपाल, कांस्टेबल दिनेश त्यागी, विजय आगरी, खुशाल राम ने गिरफ्तार कर लूटी गये सामान अभिलेख व 5330 रुपये नकद बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की है। गोकूल उर्फ गोलू के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में पूर्व में चोरी, मारपीट आदि के अभियोग पंजीकृत है। आरोपी ने अपना जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि जीत सिंह को पैसे बैग में डालते हुए देख लिया था। जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया।