ब्रेकिंग : वाहन दुर्घटनाग्रस्त — 2 की मौत 3 घायल

कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की मौत की सूचना है। दुर्घटना चंबा-ऋषिकेश मार्ग पर साबली के पास हुई। कार में 5 लोग सवार थे।…

कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की मौत की सूचना है। दुर्घटना चंबा-ऋषिकेश मार्ग पर साबली के पास हुई। कार में 5 लोग सवार थे। दुर्घटना में 2 की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग घायल हुए है। तीनो घायलो को 108 आपातकालीन सेवा की मदद से अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना में 16 वर्षीय प्रेरणा पुत्री राजेन्द्र सेमवाल निवासी स्वाड़ी, 35 वर्षीय दीपक बहुगुणा की मृत्यु हो गई। जबकि 12 वर्षीय कुमारी स्वाड़ी निवासी टीना पुत्री राजेन्द्र, 60 वर्षीय तारामणि पुत्र भूनेंद्र दत्त निवासी साबली तथा 2 वर्षीय सक्षम पुत्र दीपक घायल हो गये। तारामणि की हालत गंभीर बताई जा रही है।

https://uttranews.com/2019/07/27/breaking-leopard-going-into-the-house-swirling-the-atmosphere-of-irreverentness/