मदद करें प्लीज- कांवड़ मेले के दौरान भटक गए कावड़िया युवक की परिजनों को तलास,आपकी मदद बन सकती है खास

अल्मोड़ा:- कांवड़ मेले से लौटते वक्त रामनगर निवासी कावड़िया युवक लापता हो गया है, परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है|पता लगा है कि…

IMG 20190727 WA0232
IMG 20190727 WA0232

अल्मोड़ा:- कांवड़ मेले से लौटते वक्त रामनगर निवासी कावड़िया युवक लापता हो गया है, परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है|पता लगा है कि हरिद्वार के चीला चेंज में अचानक हाथियों के झुंड के,आ धमकने से कावड़िया महेश उप्रेती 39 टोली से भटक गए और गहरे जंगल से उन्हें बाहर निकलने का मार्ग नहीं मिल रहा है|वह 22 जुलाई को रामनगर से हरिद्वार कांवड़ मे गंगा जल लेने गए थे|
उनके ऱिश्तेदार गुरना निवासी हरीश चन्द्र जोशी ने बताया कि 23 जुलाई को लोटते वक्त चीला रेंज के जंगल में हाथियों का झुंड हमलावर होकर घुस गया था जान बचाने को काफी कांवड़िये जंगल में घुस गए और वहां फंस गए|यह जानकारी फोन पर एक कांवड़िया गुमशुदा कावड़िए की पत्नी को दे चुका है|उन्होंने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट रामनगर थाने में की जा चुकी है|
गुमशुदा कावड़िया महेश चन्द्र उप्रेती 39 वर्ष के हैं, सांवले रंग के उप्रेती चैकदार शर्ट व पैंट पहने हैं जिनकी लंबाई पांच फिट 6 इंच है|


उत्तरा न्यूज सभी से जंगल में फंसे उक्त कावंड़िये व उनकी साथियों की मदद करने फोटो के माध्यम से पता लगाने की कोशिश कर हरिद्वार में भी ढूंढ़ खोज में मदद करने की अपील करता है, आपकी छोटी सी मदद पुलिस के लिए अहम हो सकती है|