सुयालबाड़ी हादसा अपडेट: दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

नैनीताल सहयोगी अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच में सुयालबाड़ी के पास हुई कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप…

accident 2 2

नैनीताल सहयोगी
अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच में सुयालबाड़ी के पास हुई कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। एक घायल को खैरना चिकित्सालय से हल्द्वानी के लिए रेफर ​कर दिया गया है।

accident 1 1


जानकारी मुताबिक कार संख्या यूके 04 एबी 1598 से चार लोग हल्द्वानी से जागेश्वर को जा रहे थे।यहां सुयालबाड़ी नवोदय के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर बेरीकेटिंग तोड़ते हुए 200 गहरी खाई में जा गिरी। नीचे जाकर कार नदी से कुछ पहले रूक गई कार में चार लोग सवार थे। मौके पर पहुंची क्वारब व खैरना पुलिस घायलों को खाई से सड़क में लाये। इस दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों के नाम अंकित दानू व श्याम लाल बताया जा रहा है। जबकि घायल दिनेश पांडे व संजय मेहरा को खैरना चिकित्सालय भर्ती कराया गया। एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने से उसे हल्द्वानी को रेफर कर दिया गया है। कार में सवार चारों लोग को—आपरेटिव बैंक हल्द्वानी के कर्मचारी बताये जा रहे है। इधर रेसक्यू में एसडीआरएफ व पुलिस कर्मियों समेत स्थानीय लोग मौजूद थे।