अल्मोड़ा सॉकर ​लीग का उद्घाटन मुकाबला विक्टोरिया क्लब ने जीता, पूर्व खिलाड़ी आनंद सिंह कनवाल को किया सम्मानित

अल्मोड़ा। जिला फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित अल्मोड़ा सॉकर ​लीग शुक्रवार से शुरू हो गई है। उद्घाटन मुकाबला विक्टोरिया फुटबॉल क्लब तथा अल्मोड़ा फुटबॉल…

fotball 2 2

अल्मोड़ा। जिला फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित अल्मोड़ा सॉकर ​लीग शुक्रवार से शुरू हो गई है। उद्घाटन मुकाबला विक्टोरिया फुटबॉल क्लब तथा अल्मोड़ा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें विक्टोरिया फुटबॉल क्लब ने अल्मोड़ा फुटबॉल क्ल्ब को 2 -0 से करारी हार दी। विक्टोरिया की और से सूरज और लक्षित ने एक एक गोल किये। इससे पहले मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ललित लटवाल तथा विशिष्ट अतिथि ​भाजपा जिला महामंत्री रवि रौतेला व ब्लाक प्रमुख सूरज सिराड़ी ने संयुक्त रूप से लीग का शुभारंभ किया।

football 1

मुख्य अतिथि ललित लटवाल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा खेल मैदान से देश का और परिवार का नाम रोशनकरें। पूर्व खिलाड़ियों में आंनद सिंह कनवाल को समिति की और से सम्मानित किया गया। आज के अतिथियों में नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, सुशील साह, कैलाश गुरुरानी, लियाकत अली खान,राजेश बिष्ट, दीपक शाही, प्रेम सिंह सांगा, दीपक वर्मा, भारत टम्टा, मनोज सिंह पंवार, पंकज बिष्ट, दीवान बिष्ट, चंदन लटवाल, ललित बिष्ट,राहुल खोलिया, विकास कन्नौजिया, हीरा कनवाल,गोविंद मटेला, सभासद मनोज जोशी, सौरभ वर्मा, मुकेश नेगी,शैलेन्द्र साह ,दीपक उप्रेती, आदि लोग उपस्थित थे। फुटबॉल एशोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल ने सभी लोगों का धन्यवाद किया। मैच रेफरी दीपक शाही, हरीश कनवाल, मनोज कनवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन विनीत बिष्ट और दीपक मेहता ने संयुक्त रूप से किया।