सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालयों द्वारा ऐसे मनाया गया कारगिल विजय दिवस

अल्मोड़ा- सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहबाडी अल्मोड़ा में आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मदन मोहन काण्डपाल ने वीर सैनिकों को नमन करते…

IMG 20190726 WA0020

अल्मोड़ा- सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहबाडी अल्मोड़ा में आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मदन मोहन काण्डपाल ने वीर सैनिकों को नमन करते हुए वीर गाथाएं सुनाई तथा छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाने हेतु अन्य अध्यापकों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सभी छात्र तथा अध्यापक उपस्थित रहे।

रानीखेत- कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर व विवेकानन्द विद्या मंदिर विद्यालय रानीखेत के बच्चो ने नगर में रैली निकाली। रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विजय चौक पहुँची तथा वहा पर शहीदों की याद मे दीप जलाए गए। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को याद किया गया एवं विरांगनाओं का सम्मान किया गया़।

इसके साथ साथ पूरे कुमाऊं के विद्यालयों में कारगिल विजय दिवस समारोह पूर्ण सम्मान के साथ आयोजित किया गया।