तेज बारिश ने बहाई सड़क, दीवार भी बही

अल्मोड़ा:- नगर की आंतरिक सड़क रानीधारा -धार की तूनी क्षतिग्रस्त हो गई, सड़क की दीवार भी टूट गई है| पहले से ही क्षतिग्रस्त इस सड़क…

IMG 20190725 WA0074
IMG 20190725 WA0074

अल्मोड़ा:- नगर की आंतरिक सड़क रानीधारा -धार की तूनी क्षतिग्रस्त हो गई, सड़क की दीवार भी टूट गई है| पहले से ही क्षतिग्रस्त इस सड़क मार्ग की देख रेख नहीं होने से यह घटना घटी| यह सड़क नगर पालिका परिषद की देखरेख में संचालित होती है|
गुरुवार को अल्मोड़ा में तेज वर्षा से इस मार्ग की दीवार पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। अब यह मार्ग चौपहिया वाहनों के लिए मार्ग पूर्णरूप से बन्द हो गया है|बारिश के दौरान पूरे मार्ग का मलवा मुख्य मार्ग पर बहने लगा,अल्मोड़ा जनअधिकार मंच के त्रिलोचन जोशी ने पालिका प्रशासन पर समय रहते मार्ग की देखभाल नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा क् मार्ग पूर्व में ही क्षतिग्रस्त होने लगा था जो तेज बारिश में पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गया है|

IMG 20190725 WA0069