OMG पेटदर्द से परेशान महिला के आपरेशन के दौरान पेट से निकले डेढ़ किलो के गहने

डेस्क:- चौकाने वाली खबर पश्चिम बंगाल के बीरभूम से आ रही है| जिले के सरकारी अस्पताल में मानसिक रूप से बीमार एक महिला के पेट…

IMG 20190725 161907
IMG 20190725 161907
सांकेतिक फोटो

डेस्क:- चौकाने वाली खबर पश्चिम बंगाल के बीरभूम से आ रही है| जिले के सरकारी अस्पताल में मानसिक रूप से बीमार एक महिला के पेट से डेढ़ किलोग्राम से अधिक गहने और सिक्के निकाले गए। घटना के बाद डाक्टर भी भौंचक्क रहे|
रामपुरहाट के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रमुख सिद्धार्थ बिश्वास ने कहा कि 26 वर्षीय महिला के पेट में 5 रुपये और 10 रुपये के नब्बे सिक्के, चेन, नाक की बालियां, झुमके, चूड़ियां, पायल, कड़ा और घड़ियां मिली हैं। 
बिश्वास ने बुधवार को सर्जरी के बाद कहा, ‘आभूषण ज्यादातर तांबे और पीतल के थे, लेकिन इनमें कुछ सोने के गहने भी थे।’
इस मामले में महिला की मां ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि मारग्राम गांव में उसके घर से गहने गायब हो रहे हैं, लेकिन जब भी परिवार उससे पूछताछ करता था, तो वह रोने लगती थी।इसके बाद कोई उससे पूछने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था|
परिजनों का कहना है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पिछले कुछ दिनों से वह हर बार भोजन करने के बाद उल्टी कर रही थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अपने भाई की दुकान से सिक्के लाई थी।
इसके बाद परिजन उस पर निगाह रखने लगे वह इन सभी को निगल गई। वह दो महीने तक बीमार रही। हम उसे कई निजी डॉक्टरों के पास ले गए और उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। बाद में महिला को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक सप्ताह तक उसकी जांच करने के बाद उसकी सर्जरी की।आपरेशन दौरान जब पेट से सिक्के निकलने शुरू हुए तो हर कोई चौंक गया|