ब्रेकिंग : डंपर खाई में गिरा : ड्राइवर की मौत

रूद्रप्रयाग। देर रात्रि के डंपर के खाई में गिरने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक देर रात्रि एक डंपर संख्या यूके 13 सीए 1141 सड़क…

रूद्रप्रयाग। देर रात्रि के डंपर के खाई में गिरने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक देर रात्रि एक डंपर संख्या यूके 13 सीए 1141 सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। पूलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन रात 2.30 बजे तक वह नही मिल सका। इसके बाद सुबह गुप्तकाशी व ऊखीमठ में पुलिस बल के साथ फिर से ड्राइवर की तलाश की गई तो नदी में चालक का शव तैरता हुआ दिखाइ दिया। पुलिस टीम ने शव को नदी से निकाला। ड्राइवर 48 वर्षीय चन्दर सिंह पुत्र श्री अवतार सिंह भंडारी निवासी ग्राम सेमी तल्ली गुप्तकाशी बताया जा रहा है। शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की जा रही है।

https://uttranews.com/2019/07/25/accident-almora-team-rawana/