स्थापना दिवस पर कई नए संकल्प लेगी यूकेड़ी

अल्मोड़ा- उत्तराखण्ड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया है कि 25 जुलाई को दल का स्थापना दिवस होटल देवदार मे मनाया जायेगा विज्ञप्ति…


अल्मोड़ा- उत्तराखण्ड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया है कि 25 जुलाई को दल का स्थापना दिवस होटल देवदार मे मनाया जायेगा विज्ञप्ति मे बताया गया है कि टिहरी की आजादी के संघर्ष मे शहीद श्रीदेव सुमन के शहीद दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी जायेगी बैठक एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम जनपद अल्मोड़ा मे दल के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जायेगी स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद गैरसैण को स्थायी राजधानी घोषित किये जाने सहित अनेक मांगो को लेकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को ज्ञापन भी प्रेषित किया जाएगा सभी उक्राद कार्यकर्ताओ से 11:30 बजे देवदार होटल पहुचने की अपील की है|