ब्रेकिंग: आमने सामने भिड़ी बाईक : एक की मौत

कालाढ़ूगी से शाकिर हुसैन कालाढूंगी। यहा बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना कालाढूंगी के पूरनपूर गांव की…

कालाढ़ूगी से शाकिर हुसैन

कालाढूंगी। यहा बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना कालाढूंगी के पूरनपूर गांव की है। जब आमने सामने से आ रही दो बाइक आपस में भिड़ गई। टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी मु​ताबिक अशोक पुत्र भगवान दास उम्र 18 वर्ष निवासी बादली टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश अपने साथी करतार के साथ मोटरसाइकिल से निगम से राशन लेकर अपने घर को वापस आ रहा था। तभी पुरनपुर गांव के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से दोनों की आमने सामने भीड़ंत हो गयी। मृतक मजदूर बताया जा रहा है। दूसरी बाइक में बैठे दो बाइक सवार मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मौके पर कच्ची शराब के पाउच मिलने से माना जा रहा है कि बाइक में भागे दोनो युवक शराब की तस्करी करते हो। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। और पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी लेकर दोनों फरार युवकों की तलाशी शुरू कर दी है। पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है।