बिग ब्रेकिंग: तमंचा दिखाकर लोगों से लूटपाट करने वाले कोबरा गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

डेस्क। तमंचा दिखाकर लोगों से लूटपाट करने वाले दिल्ली के कोबरा गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। बीते दिनों देहरादून के…

aaropi 1

डेस्क। तमंचा दिखाकर लोगों से लूटपाट करने वाले दिल्ली के कोबरा गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। बीते दिनों देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों तथा ऋषिकेश में चैन स्नैचिंग तथा पर्स लूटने के कई शिकायतें सामने आई थी। जिसके बाद कई थानों की पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी।
दरअसल आरोपी चोरी के सामान को बेचने के लिए कलियर क्षेत्र (निकट रुड़की) आ रहे थे। किसी मुखबिर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने रुड़की से कलियर को आने वाले वाहनों को चैक किया। इस दौरान दो बिना नंबर के वाहनों को चेक करने के लिए रोका गया तो वाहन चालक भागने लगे। इससे पहले ​पुलिस ने दो युवकों को धर दबोचा। जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। आरोपियों की पहचान मोहम्मद लिंटोन उर्फ हंसमुख पुत्र मोहम्मद शमीम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मकुवा जिला बीरभम पश्चिम बंगाल हाल निवासी शमशाद नई दिल्ली तथा मोहम्म्द अनवर उर्फ बिहारी पुत्र मोहम्मद कलीम उम्र 24 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप चौक, जिला सहरसा, बिहार हाल निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई है। जबकि फरार होने वाले युवक का नाम मोहम्मद अरशद पुत्र जाकिर अहमद बताया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमें दर्ज है। दोनों आरोपियों से करीब तीन लाख से अधिक की कीमत वाले छह सोने की चैन, दो तमंचे, दो कारतूस तथा एक लेडीज पर्स बरामद हुआ है।