मॉब लीचिंग: दो महिलाओं समेत चार लोगों को लाठी डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

डेस्क। देशभर में मॉब लीचिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार तड़के झारखंड में कुछ नकाबपोश लोगों ने दो महिलाओं समेत…

photo 1

डेस्क। देशभर में मॉब लीचिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार तड़के झारखंड में कुछ नकाबपोश लोगों ने दो महिलाओं समेत चार लोगों की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
जानकारी मुताबिक झारखंड के गुमला जिले स्थित सिसई थाना क्षेत्र के नगर सिसकारी गांव में रविवार तड़के 12 नकाबपोश गांव में घुस आये। सभी को घर से उठाकर गांव से बाहर ले गए। इसके बाद हमलावरों ने लाठी और डंडों से उनकी पिटाई की। जिसमे चार लोगों की मौत हो गई। मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सभी मृतकों की उम्र 60 वर्ष के आस पास बताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के मुताबिक सभी लोग झाड़-फूंक का काम करते थे। आशंका जताई जा रही है कि झाड़-फूंक के कारण यह सनसनीखेज वारदात हुई है। पुलिस घटना में शामिल लोगों की छानबीन में जुट गई है।