एडीएम ने टीम के साथ कई विभागों का किया औचक निरीक्षण, कई विभागों में मिली खामियां

चम्पावत। सहयोगीअधिकारियों कर्मचारियों के कार्यालयों में समय पर उपस्थित न होने से आमजन को होने वाली कठिनाईयों को देखते हुए डीएम सुरेन्द्र नारायण पाण्डे के…

adm 1

चम्पावत। सहयोगी
अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यालयों में समय पर उपस्थित न होने से आमजन को होने वाली कठिनाईयों को देखते हुए डीएम सुरेन्द्र नारायण पाण्डे के निर्देश पर एडीएम टीएस मर्तोलिया, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरगोविन्द भट्ट तथा जिला विकास अधिकारी सन्तोष कुमार पंत ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। एडीएम मर्तोलिया ने सीएमओ कार्यालय एवं ​बीडीओ कार्यालय, परियोजना निदेशक ने अर्थ एवं संख्या, पूर्ति, समाज कल्याण, पशुपालन, पंचायतराज, कृषि, बचत, ग्रामीण निर्माण विभाग, सहकारिता, आपदा प्रबंधन, डीआरडीए, जिला विकास, पंचस्थानी, भेषज, निर्वाचन एवं उद्यान तथा जिला विकास अधिकारी ने युवा कल्याण, उद्योग, मत्स्य, खादी ग्रामोद्योग, जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द्र एवं उरेड़ा कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में कार्मिकों की उपस्थिति, साफ-सफाई, रजिस्टर आदि चेक किए गये। सीएमओ कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट अनीता अधिकारी, डिस्पेच लिपिक हरीश जोशी तथा प्रशासनिक अधिकारी विजय जोशी अनुपस्थित मिले। एडीएम मर्तोलिया ने कहा कि अनुपस्थित कार्मिकों की रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत की जायेगी। भेषज कार्यालय में सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित नहीं मिले। साथ ही कई विभागों के कार्मिक विधिवत अवकाश में मिले। निरीक्षण के दौरान कई विभागों में खामियां पाई गई। जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की।