साबास पढ़ाई के बाद अब ट्रेनिंग-आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के B.Sc. (Computers) के छात्र चयनित

उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा मे चलाये जा रहे 3 year Degree course- B.Sc. (Cyber Security, Internet of Things, Cloud Computing) Vth Semester के 9 छात्रों…

uru it students

उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा मे चलाये जा रहे 3 year Degree course- B.Sc. (Cyber Security, Internet of Things, Cloud Computing) Vth Semester के 9 छात्रों का प्रतिष्ठित IT कम्पनी Xcdify Sollutions Pvt. Ltd. Bengaluru, Karnataka में ट्रेनिंग हेतु चयन हुआ है। चयनित छात्र कम्पनी के Bengaluru, Karnataka office को प्रस्थान कर चुके है। अन्य शेष छात्रों के लिए दिनांक 19 से 25 जुलाई 2019 के मध्य प्रतिष्ठित IT Companies में साक्षात्कार का आयोजन BITI Pvt. Ltd. द्वारा उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय पाण्डेखोला अल्मोड़ा के परिसर में किया जा रहा है। छात्रों की इस उपलब्धि पर उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एच0 एस0 धामी, कुलसचिव डॉ0 बिपिन चन्द्र जोशी तथा समस्त अध्यापकों ने छात्रों को शुभकामनायें प्रदान की है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बताते चलेंं कि इन दिनों विश्वविद्यालय में प्रवेश चल रहे तथा विश्वविद्यालय के रोजगार परक पाठ्यक्रमों में छात्र काफी रुचि ले रहे हैं।