बड़ी खबर : जज साहिबा बर्खास्त

उत्तराखण्ड में एक ​जज को बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्त जज अनुराधा गर्ग पर भ्रष्टाचार का आरोप है। काशीपुर में एडीशनल चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट…

uttra news exclusive e1562303391451

उत्तराखण्ड में एक ​जज को बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्त जज अनुराधा गर्ग पर भ्रष्टाचार का आरोप है। काशीपुर में एडीशनल चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट अनुराधा गर्ग को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उत्तराखण्ड में किसी जज को बर्खास्त किये जाने का यह पहला मामला है। अनुराधा गर्ग पर भ्रष्टाचार के मामले थे । 2005 बैच की अनुराधा गर्ग को भ्रष्टाचार के आरोप लगने के कारण 2015 में सस्पेंड किया जा चुका है। उसके बाद से इनके खिलाफ जांच चल रही थी। नैनीताल हाईकोर्ट ने शासन को जज अनुराधा की बर्खास्तगी की संस्तुति की गई थी। अब उत्तराखण्ड सचिवालय के कार्मिक विभाग ने उनकी बर्खाास्तगी कर दी दिया गया था। तब से इनके खिलाफ जांच चल रही थी। नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा उनकी बर्खास्तगी की संस्तुति उत्तराखंड शासन को भेजे जाने के बाद कार्मिक विभाग में आज उनकी बर्खास्तगी कर दी ।