डिप्टी स्पीकर ने किया आनंद गेस्ट हाउस का उद्घाटन,पर्यटकों के लिए बताया रमणीय स्थल

पनुवानौला सहयोगी—पिथौरागढ़ हाईवे में प्रसिद्ध झांकर सैम मंदिर के पास नवनिर्मित आनंद गेस्ट हाउस का उद्घाटन गुरुवार को विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने किया।…

chou 3
chou 1

पनुवानौला सहयोगी—पिथौरागढ़ हाईवे में प्रसिद्ध झांकर सैम मंदिर के पास नवनिर्मित आनंद गेस्ट हाउस का उद्घाटन गुरुवार को विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने किया। उद्घाटन अवसर पर डिप्टी स्पीकर चौहान ने झांकर सैम मंदिर
की महत्वता बताते हुए पर्यटकों के लिए इसे काफी रमणीय स्थल बताया। कहा कि इस गेस्ट हाउस के खुलने से पहाड़ पहुंचने वाले सैलानियों की यहां पर ठहरने की व्यवस्था हो पायेगी साथ ही वह यहां की प्राकृतिक सौंदयर्ता का
जमकर लुत्फ उठा सकेंगे। इससे पहले गेस्ट हाउस के स्वामी बीर सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य ​अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का स्वागत किया। इस दौरान आस पास के क्षेत्र में पौधरोपण अभियान चलाया गया। जिसमें पनुवानौला वनक्षेत्र के वनकर्मी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, भाजपा नेता सुभाष पाण्डे, मण्डल अध्यक्ष प्रकाश भट्ट, राजेन्द्र राणा, गोपाल, बिष्ट, बलवंत सिंह, प्रताप गैड़ा, डीके जोशी, वन क्षेत्राधिकारी जगमोहन सिंह रावत, त्रिलोक सिंह मेहता, दान सिंह मेहतारबी बनोला,रमेश नाथ ,संजय बाणी,प्रेम गैड़ा, हरीश राम, मनोज पंत समेत कई लोग मौजूद थे।

chou 3