15.30 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

बनबसा/ टनकपुर । एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक मोटरसाइकिल सवार से 15.30 ग्राम स्मैक बरामद की है। टीम ने बनबसा थाने…

One arrested with 15.30 grams Smack

बनबसा/ टनकपुर । एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक मोटरसाइकिल सवार से 15.30 ग्राम स्मैक बरामद की है। टीम ने बनबसा थाने के थानाध्यक्ष जसवीर चौहान के नेतृत्व में देवीपुरा मझगाँव स्थित सानिया नाला के पास एक मोटरसा​इकिल सवार की तलाशी ली। तलाशी में उक्त युवक के पास से 15.30 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़ा गया युवक 36 वर्षीय लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा पुत्र कुलवंत सिंह निवासी सिद्दा नवदिया थाना नानकमत्ता बताया जा रहा है। पुलिस ने अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूके06 एई 0259 को भी जब्त कर लिया है। पकड़े गये युवक पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर चौहान, गोविंद बिष्ट,आरक्षी जीवन चंद,एसएसबी की टीम में निरीक्षक आनंद सिंह भंडारी, नीटू कुमार, कुलदीप कुमार,प्रकाश कुशवाहा शामिल थे।

https://uttranews.com/2018/11/22/garib-ladki-ki-sahayata-ke-liye-aaghe-aaye-log/