मॉक ड्रिल के दौरान छात्रा की मौत, ट्रेनर गिरफ्तार

तमिलनाडू राज्य के कलाइमागल कॉलेज की है घटना     photo- sources डेस्क-        तमिलनाडु के कलाइमागल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में…

तमिलनाडू राज्य के कलाइमागल कॉलेज की है घटना

moc

 

 

photo- sources

डेस्क-        तमिलनाडु के कलाइमागल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में आपदा प्रबंधन के नाम पर करवाए जा रहे मांक ड्रिल के दौरान एक छात्रा की मौत हो जाने से स्थिति गंभीर हो गई। प्रशासन ने मॉक ड्रिल करा रहे ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रशासन की ओर से हुई प्रारंभिक जांच मे यह पता चला है कि संस्थान की तरफ से जो ट्रेनर यह ड्रिल करवा रहा था वह प्रशिक्षित भी नही था. इस प्रशिक्षक का नाम अरुमुगम बताया जा रहा है।
आ रही खबरों के मुताबिक ड्रिल के समय मृतक छात्रा लाँगेश्वरी को कॉलेज बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से धक्का दिया गया था. यह घटना पूरी तरह से नियमों को ना मानने के कारण हुयी जिसमें कालेज प्रशासन ने भी पूरी तरह से लापरवाही बरती। प्रशासन का मानना है कि लापरवाही के चलते एक मासूम की जांच चली गई।